3 दिन में तीसरी आतंकी वारदात/ सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 सैनिक मारे गए, 8 आतंकी भी मार गिराए

उत्तरी अफगानिस्तान के उत्तरी बदख्शां प्रांत में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें 10 अफगानी सेना के जवान शहीद हो गए। 8 आतंकी मारे गए। इससे पहले राजधानी काबुल में बुधवार को गुरुद्वारे पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 8 महिलाओं समेत 27 सिख मारे गए थे। गुरुद्वारे के हमले के 24 घंटे बाद एक अन्य हमला क्रीमेशन ग्राउंड पर भी हुआ था। इस तरह बीते चार दिनों में कुल 45 लोगों की जान चली गई है।


अफगानिस्तान प्रांतीय काउंसिल के अब्दुल्ला नाजी नाजरी ने कहा, ‘"तालिबान के आतंकवादियों ने शनिवार तड़के जुआर के दारा-ए-खोस्तक इलाके में अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्सेस की चौकियों पर हमला किया। इस पर सुरक्षा बलों ने मुंह तोड़ जवाब दिया और हमलावरों को खदेड़ दिया।’’ उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में 5 जवान घायल और कुछ लापता हैं। अगफान रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, जुर्म स्थित सुरक्षाबलों की चार चौकियों पर हमला हुआ। इसमें सुरक्षा बल और आतंकी हताहत हुए हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ भी सकती है। 


शांति समझौते के बाद हिंसा में कमी आई थी
जुर्म अफगानिस्तान का पहाड़ी जिला है। यह फैजाबाद का प्रांत का दक्षिणी भाग है। यहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच कई झड़पें हुई हैं। फरवरी में अमेरिका और तालिबान के बीच दोहा में हुए शांति समझौते के बाद देश में हिंसा में कमी आई थी। इसकी घोषणा अमेरिका और अफगान सरकार ने संयुक्त रूप से की थी। हालांकि कई इलाकों पर कब्जा करने के चलते आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच छुटपुट झड़पें होती रही हैं। 


सिखों पर हमला पाकिस्तान प्रायोजित
गुरुवार को हुए दूसरे हमले में एक बच्चा जख्मी हाे गया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘क्रीमेशन साइट के पास धमाके की खबर से चिंतित हूं। हमारा दूतावास काबुल के सुरक्षा अधिकारियों के साथ संपर्क में है। उन्हें उपयुक्त सुरक्षा उपलब्ध कराने को कहा है। उधर, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जताई थी कि गुरुद्वारा अटैक अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों पर पाकिस्तान प्रायोजित हमले की शुरुआत हो सकती है। अपुष्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले के तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ रहे हैं।


Popular posts
बहरीन में रह रहे पेरेंट्स की जैकलिन फर्नांडीज को सता रही चिंता, कहा-'काश वो मेरे साथ होते'
प्रियंका पर उनके पिता ने लगा दी थी टाइट कपड़े पहनने की पाबंदी, इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शेयर किया किस्सा
20 हजार से कम कीमत के इन 7 स्मार्टफोन में मिलता है पॉप-अप सेल्फी कैमरा, सबसे सस्ता स्मार्टफोन 9999 रुपए का
Image
वैज्ञानिक का दावा- 27 फीट की दूरी तय कर सकता है वायरस, सोशल डिस्टेसिंग के नए मानक अपनाने होंगे
Image